गुरु रविदास जयंती के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित

आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा

ऐलनाबाद, 29 दिसंबर: शहर के वार्ड नं. 2 में स्थित गुरु रविदास चेरिटेबल ट्रस्ट की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के सदस्य अमर सिंह पंवार ने की, जिसमें आगामी 5 फरवरी को मनाई जाने वाली गुरु रविदास जयंती के आयोजन को लेकर चर्चा की गई। बैठक में इस साल भी गुरु रविदास महाराज की जयंती को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।

कार्यक्रम की रूपरेखा और आयोजन स्थल का निर्धारण

ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष देवीलाल सुढा ने बताया कि इस वर्ष गुरु रविदास जयंती वार्ड नं. 2 स्थित गुरु रविदास मंदिर में मनाई जाएगी। कार्यक्रम दो दिवसीय होगा, जिसमें 4 फरवरी को मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा और 5 फरवरी को सुबह आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके बाद जागरण और भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें दूर-दराज से आए भजन गायक गुरु रविदास की महिमा का प्रचार करेंगे।

बैठक में अन्य गणमान्य लोग भी शामिल

बैठक में ट्रस्ट के सदस्य दोलत राम लाखटिया, ओमप्रकाश मेहरड़ा, नानूराम खालड़िया, मोहनलाल सुढा, बाबूलाल रोलन, मामचंद बलडोदिया, झिंडूराम रोलन, नत्थूराम जिलोवा, रमेश कुमार मेहरड़ा, बंशीलाल राठी, पेंटर देव मेहरड़ा, गोपीराम लूणा, देवीलाल रोलन, सुलतान बलडोदिया, गणपत बाबरा, सुरेंद्र मौर्य, शिशपाल मेहरड़ा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.