भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर बैठक आयोजित, अध्यक्ष हरीश गंगवार ने की अध्यक्षता

रामपुर: भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई, बैठक जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार की अध्यक्षता में संपन्न हुई, उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने की उपलब्धियों का उत्सव अभियान, 24 मार्च से 14 अप्रैल, 2025 तक चलेगा, और अभियान का शुभारंभ रामपुर जनपद के प्रभारी मंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर द्वारा होगा, अभियान के अंतर्गत प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर 25 मार्च को मीडिया को संबोधित करेंगे, लाभार्थी मेला जिसका आयोजन नुमाइश ग्राउंड में किया जाएगा उसका उद्घाटन भी प्रभारी मंत्री करेंगे, लाभार्थी मेल तीन दिवसीय रहेगा, और उसके बाद अभियान के अंतर्गत 28, 29, 30 घर-घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा, जिला अध्यक्ष हरि गंगवार ने इस अभियान की जिम्मेदारी जिला महामंत्री अशोक बिश्नोई और जिला उपाध्यक्ष जगपाल यादव को दी है, उन्हीं के मार्गदर्शन में यह पूरा अभियान संपन्न कराया जाएगा, आने वाले समय में 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस है उसको लेकर भी व्यापक चर्चा की गई, बैठक में जिला महामंत्री अशोक बिश्नोई, रविंद्र सिंह रवि, जिला उपाध्यक्ष जगपाल यादव, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन रस्तोगी, कुंवर बहादुर लोधी, अजीत गौतम, शुभम सक्सेना, देवेश गुप्ता, विवेक बिश्नोई, राजेश सक्सेना आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.