मेरठ के BJP नेता एवं पूर्व मंत्री सुनील भराला ने कहा- ‘प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को हार की जिम्मेदारी लेते हुए त्यागपत्र देना चाहिए’
मेरठ: उत्तर प्रदेश बीजेपी में खींचतान का दौर जारी है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान ‘संगठन सरकार से बड़ा है’ से राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। यूपी सरकार के पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता पंडित सुनील भराला ने यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी के इस्तीफे की मांग कर दी है। उन्होंने अपने X अकाउंट पर केशव मौर्य के बयान का जिक्र भी किया है। पंडित ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए भूपेंद्र चौधरी को अविलंब अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए।
सुनील भराला ने सोशल मीडिया पर लिखा है- ‘संगठन सरकार से बड़ा होता है- श्री केशव प्रसाद मौर्य। वैसे ये पंडित दीनदयाल जी भाग ३ पर लिखा है। इस बयान पर मेरी समझ से संगठन की जिम्मेदारी भी बड़ी होती है। उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य का आशय यही रहा होगा कि हार की बड़ी जिम्मेदारी संगठन की ही है। इसलिए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को अविलंब हार की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुआ अपने पद से त्याग पत्र दे देना चाहिए। भाजपा में ऐसी परिपाटी रही है जहां तत्कालीन अध्यक्षों जैसे श्री कलराज मिश्र जी, श्री विनय कटिहार जी आदि ने इस्तीफ़े दिए थे… संगठन का असली कार्यकर्ता वो ही है जो अपनी गद्दी से पहले अपने संगठन व पार्टी के बारे में सोचे।’