मीरापुर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार 

मीरापुर। पुलिस ने सूचना पर ग्राम भुम्मा नहर पुल के समीप एक गन्ने के खेत से अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापा मारकर अवैध शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया है। आरोपी पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज है
जानसठ सीओ यतेंद्र सिंह नागर ने बताया कि पुलिस को शनिवार को सूचना मिली थी कि भुम्मा नहर पुल के समीप एक गन्ने के खेत में एक व्यक्ति अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाकर अवैध रूप से शस्त्र बना रहा है। सूचना पर पुलिस ने बताए स्थान पर छापेमारी की तो पुलिस को आता देख एक व्यक्ति जंगल के रास्ते फरार होने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर व्यक्ति को मौके पर भी दबोच लिया और मौके से दो तमंचे 12 बोर,दो तमंचे 315 बोर,दो मस्कट 12 बोर दो कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम ग्राम भुम्मा निवासी निसार पुत्र यासीन बताया। आरोपी पर थाना सिविल लाईन स्थित मीरापुर थाने में आधा दर्जन से भी अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज है वहीं दूसरी घटना में पुलिस ने ग्राम कुतुबपुर मार्ग से जंगल डिगडेरा स्थित राजवाहे के समीप से थाना भोपा के गांव रुड़कली निवासी अलीम पुत्र इस्तियाक को सवा 2 किलो गाज़ा के साथ गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.