मीरापुर। माल निस्तारण अभियान के अंतर्गत कई वर्षो से मीरापुर थाने पर मुकदमे से सम्बंधित अवैध शराब को न्यायालय की अनुमति के बाद सीओ जानसठ के नेतृत्व में पुलिस ने गड्ढे में दबवाकर निस्तारण किया।
शनिवार को सीओ जानसठ शकील अहमद व मीरापुर इंस्पेक्टर रवेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में मीरापुर थाने पर वर्ष 2017 के दो अभियोगों से सम्बंधित 4848 लीटर शराब रॉयल स्टेग तथा वर्ष 2022 के 44 अभियोगों से सम्बंधित 842 लीटर तोफहा मार्का महबूबा देशी शराब कुल 46 माल की 5690 लीटर अवैध शराब को पुलिस ने सम्भालेहड़ा के समीप जेसीबी मशीन से गहरा गड्ढा खुदवाकर अवैध शराब को गड्ढे में दबवाकर नष्ट किया गया तथा माल का निस्तारण किया।सीओ जानसठ शकील अहमद ने बताया कि थानों पर काफी वर्षो से रखें अवैध शराब के माल को न्यायालय से अनुमति लेकर निस्तारित किया गया है। उक्त माल को गहरे गड्ढे में दबवाया गया हैं।ताकि जानमाल की हानि भी न हो।इस दौरान सम्भालेहड़ा चौकी इंचार्ज राम खिलाड़ी शर्मा समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।