मीरापुर से ऋतु मोहन की रिपोर्ट
थाना पुलिस ने त्यौहारो के मद्देनजर क्षेत्र के समस्त बैंको मे चैकिंग अभियान चलाया तथा बैंको की सुरक्षा व्यवथाओ को परखते हुए बैंक मैनेजरों को निर्देशित किया।
शुक्रवार को मीरापुर इंस्पेक्टर रवेन्द्र सिंह पुलिस टीम लेकर कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक कैथोडा में पहुंचे यहा उन्होंने बैंक के अंदर ग्राहकों से लाईन लगाकर शांतिपूर्वक लेन-देन करने की अपील की। इसके बाद इंस्पेक्टर ने बैंक अधिकारी मुलेन्दर सिंह चौहान से भी बैंक की सुरक्षा को लेकर चर्चा करते हुए बैंक में मौजूद सुरक्षा इंतजामो को गहनता से देखा तथा उन्हें निर्देशित करते हुए कहा कि बैंक के सभी सीसीटीवी हमेशा चलते रहने चाहिए यदि बैंक के अन्दर या आसपास कोई सन्दिग्ध व्यक्ति दिखे तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे। वहीं पुलिस द्वारा बैंक के बाहर खड़े वाहनों की चेकिंग भी की गई।
हालांकि पुलिस द्वारा यह चेकिंग बैकों की सुरक्षा व आगामी त्योहारों के मद्देनजर की गई। लेकिन इस तरह अचानक बैंक आकर पुलिस द्वारा ग्राहकों से पूछताछ करने से कुछ देर के लिए बैंक में मौजूद ग्राहक और बैंककर्मी सकते में आ गए। ओर पुलिसकर्मियों के जाते ही राहत की सास ली।
बता दे कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसएसपी संजीव सुमन के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में स्तिथ सभी बैकों के शाखा कार्यालयों की चेकिंग करते हुए वहां मौजूद सुरक्षा इंतजामों को देखने के निर्देश दिए। ताकि बैंकों में चोरी और लूट जैसी घटनाएं न हो सके।
इसी क्रम मे मीरापुर इंस्पेक्टर रवेन्द्र सिंह यादव ने पुलिस टीम को साथ लेकर क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैक, यूनियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, बन्धन बैंक व डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक में पहुंचकर चेकिंग की व शाखा प्रबंधकों से सुरक्षा इंतजामों को लेकर चर्चा की और बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे,अलार्म और सुरक्षा गार्ड की तैनाती आदि के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की। पुलिस की इस कार्यवाही से बैंक कर्मचारियों के अलावा ग्राहकों में हड़कम्प मचा रहा।