मीरापुर। मीरापुर कस्बे के प्रतिष्ठित विद्यालय शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सुभाष चंद्र बोस जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक राजेश कुमार शर्मा और प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने संयुक्त रूप से सुभाष चन्द्र बोस के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर नमन करते हुए उन्हें माल्यार्पण किया। शिक्षिका सोनी गर्ग ने सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों के एक समूह ने गोपाल व्यास द्वारा लिखी गई कविता खूनी हस्ताक्षर का पठन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।अंत में सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने सुभाष चंद्र बोस जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया।