मीरापुर: दीपावली से पहले खाद्य विभाग का छापा, मिठाई विक्रेताओं के यहां से नमूने और भारी मात्रा में घी जब्त
मीरापुर – दीपावली पर्व के अवसर पर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सहायक आयुक्त खाद्य अर्चना धीरान और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में रविवार को एक विशेष अभियान चलाया गया। जनपद मुजफ्फरनगर के मीरापुर कस्बे में मिठाई विक्रेताओं पर छापेमारी कर नमूने संग्रहित किए गए।
मशहूर पेड़ा विक्रेता प्रभात पेड़े वाले से खोया, पेड़ा, बर्फी और तिल बुग्गा के नमूने लिए गए। मौहल्ला सरफपुरा के निवासी मूलचंद हलवाई के यहां से बेसन के लड्डू का नमूना और ककरौली थानाक्षेत्र के तेवड़ा गांव से एसएमपी, खोया, और घी के दो नमूने संग्रहित किए गए। इसके अतिरिक्त, टीम ने 319 किलोग्राम घी (मूल्य ₹1,75,000) और 74 किलोग्राम एसएमपी (मूल्य ₹2,200) को भी जब्त किया।
कुल 9 नमूनों को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला, वाराणसी भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत उचित कार्यवाही की जाएगी। अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी वैभव शर्मा, विशाल चौधरी, सुनील कुमार, मनोज कुमार, मुन्ना लाल, और कृष्ण कुमार शामिल रहे।