मीरापुर: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 15 हजार का ईनामी गिरफ्तार

मीरापुर के डिगडेहरा मार्ग पर सोमवार देर रात पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक 15 हजार का ईनामी बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान अमन उर्फ शादाब निवासी कांधला, शामली के रूप में हुई है, जो कई महीनों से फरार था।

मुठभेड़ की पूरी घटना
मीरापुर इंस्पेक्टर बबलू कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस डिगडेहरा मार्ग पर चेकिंग कर रही थी, तभी कुतुबपुर झाल की ओर से एक संदिग्ध बाइक सवार आता दिखा। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे घेर लिया, जिस पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।

 

 

 

पुरानी चोरी का मामला
पुलिस के मुताबिक, बदमाश अमन उर्फ शादाब ने कुछ महीने पहले अपने साथी के साथ मिलकर मीरापुर से एक सेंट्रो कार चोरी की थी और तभी से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कई आपराधिक मामलों में वांछित
इंस्पेक्टर वर्मा ने बताया कि अमन उर्फ शादाब पर लूट और चोरी के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। वह मीरापुर थाने में भी वांछित था और उस पर 15 हजार का ईनाम घोषित था। पुलिस को संदेह है कि वह फिर से किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने आया था।

मुठभेड़ की सूचना पर सीओ जानसठ यतेन्द्र नागर मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम की सराहना की। पुलिस अब उसके आपराधिक इतिहास और उसके गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की जानकारी जुटा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.