मीरापुर। दीपावली पर्व पर मीरापुर नगर पंचायत में सफाई व प्रकाश व्यवस्था चौपट होने से नाराज सभासदों ने ईओ व चेयरमैन पर हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा पूरे प्रदेश में पांच दिवसीय प्रकाश पर्व पर कटौती मुक्त बिजली देने व इस दौरान साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के आदेश को नगर पंचायत मीरापुर लगातार ठेंगा दिखा रहा है। यहा मीरापुर नगर पंचायत में मात्र दो ट्रैक्टर-ट्रालियां होने के कारण कूड़ा समय से नही उठ पा रहा है जिस कारण जगह-जगह कूडो के ढेर लगे है। नगर पंचायत द्वारा बोर्ड मीटिंग में कई करोड़ के प्रस्ताव पास कर अपने चहेते ठेकेदार को टेण्डर तो कर दिए है किन्तु कस्बे का विकास शून्य है। जिससे नाराज सभासदों ने नगर पंचायत कार्यालय में पहुचकर चेयरमैन व ईओ पर हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। सभासदों का आरोप है कि दीपावली पर कस्बे में न तो साफ -सफाई ठीक से हो पा रही है और न ही खम्बो पर स्ट्रीट लाईट व मर्करी लगाई जा रही है जो लाईट कुछ खम्बो पर लगी हुई है उनमें भी ज्यादातर बन्द पड़ी हुई है। वही सराय गेट के खम्बे पर लगी लाईट को ठेकेदार के लाइनमैन द्वारा खराब बताकर करीब छः माह पूर्व गारण्टी में बदली जाने की बात कहते हुए उतार लिया जो कि छः माह बाद भी बदलकर लगाई नही गई। जिस कारण दीपावली पर कस्बे में अंधेरा छाया हुआ है। इस दौरान हंगामा प्रदर्शन करने वालो में सभासद शिवकुमार शर्मा, दिलशाद उर्फ बहादुर, शिवकुमार प्रजापति, आबिदा नाज, सभासद पति सलीम कस्सार, सरफराज राजपूत आदि मौजूद रहे
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें – https://www.facebook.com/khabrejunction
हमें ट्वीटर पर फॉलो करें- https://twitter.com/khabrejunc59176
अपने शहर के समाचार अपडेट के लिए एक बार जरूर पढ़ें https://www.khabrejunction.com/