मीरापुर: शहीदों के अपमान का आरोप लगा नगर पंचायत के खिलाफ दी तहरीर

-कार्यक्रम में अश्लील डांस की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर हुई थी वायरल

मीरापुर। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो से शहीदों का अपमान तथा भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए विहिप के सह जिलामंत्री ने मीरापुर नगर पंचायत के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
शनिवार की शाम इंटरनेट मीडिया पर अश्लील डांस की दो वीडियो व एक मैसिज वायरल हो रहा था। उक्त वीडियो नगर पंचायत मीरापुर में पानी की टंकी परिसर में आयोजित हुए कार्यक्रम की बताई गई हैं। वीडियो के साथ ही एक मैजिस भी वायरल हो रहा है, जिसमें सभी सभासदों को गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पानी की टंकी पर पहुंचने का आमंत्रण दिया गया है तथा अंत में जमील अहमद अध्यक्ष नगर पंचायत मीरापुर लिखा हुआ है। वीडियो का संज्ञान लगने पर रविवार की शाम विश्व हिंदू परिषद के सह जिला मंत्री हरीश सैनी, नगर अध्यक्ष गौरव धीमान, अमन प्रजापति, नवीन कुमार, गौरव कुमार ने मीरापुर थाने पहुंचकर उक्त मामले में शहीदों का अपमान करने व भावनाओं को ठेस पहुंचने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। बता दें कि चेयरमैन जमील अहमद ने उक्त मैसिज को फर्जी बताते हुए, उक्त कार्यक्रम को एक सभासद के पुत्र के जन्मदिन का होना बताया था।
संविदा कर्मचारी निलंबित किया
मीरापुर में पानी की टंकी परिसर में बिना अनुमति कार्यक्रम आयोजित होने पर ईओ कमलाकांत राजवंशी ने यहां तैनात संविदा कर्मचारी मोबीन को निलंबित कर अवर अभियंता अरविंद कुमार को मामलें की जांच सौंप दी हैं तथा उक्त प्रकरण में शामिल लोगों को नोटिस जारी करने की बात कही है।
जमील अहमद, अध्यक्ष, नगर पंचायत मीरापुर ने कहा कि मामलें की जांच करा रहे हैं। रविवार की छुट्टी होने के कारण कार्यालय बन्द रहा है। सोमवार को मेरे नाम से मैसेज पोस्ट करने वाले को चिह्नित कर नोटिस दिया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम के आयोजक तथा प्रकरण में शामिल लोगों को नोटिस दिया जाएगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.