मीरापुर: बसन्त शिक्षा सदन इंटर कॉलेज में आशीर्वाद समारोह का हुआ आयोजन 

कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को विदाई दी।

मीरापुर। कस्बें की शिक्षण संस्था बसन्त शिक्षा सदन इंटर कॉलेज में कक्षा 12 के बच्चों का धूमधाम के साथ आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया।इस दौरान बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर मन मोह लिया।

आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ हिन्दू युवा वाहिनी के जिला सहप्रभारी पं. दीपक कृष्णात्रेय, विद्यालय प्रबंधक विनोद कुमार नागर, प्रधानाचार्य शिवकुमार व जूनियर विंग की प्रभारी अंजू नागर ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इसके बाद बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया।इस दौरान कक्षा 11 के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर व उपहार भेंट कर कक्षा 12 के बच्चों को भावभीनी विदाई दी।इस दौरान अतिथि पं. दीपक कृष्णात्रेय ने कहा कि विद्यालय के साथ-साथ हमें अपने परिवार व समाज से भी बहुत कुछ सीखना पड़ता है।

Meerapur. Blessing ceremony organized at Basant Shiksha Sadan Inter Collegeजीवन मे आने वाली चुनौतियों का दृढ़ता से सामना करना पड़ता है।उन्होंने कहा कि जीवन के प्रत्येक क्षण हमे गुरुजनों का सम्मान करते हुए उनके बताये हुए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। राजेश शर्मा ने कहा हमें सफलता तभी मिल सकती है जब हम गुरुजनों की दी हुई शिक्षा को अपने जीवन मे उतारे और गुरु के बताए मार्ग पर चलें। समाजसेवी आफताब आलम ने कहा कि कक्षा 12 उत्तीर्ण करने के बाद हमे स्वयं ही अनुशासित होकर आगे बढ़ना होगा।इससे पूर्व हमारे अध्यापकों का अंकुश हम पर रहता है किंतु इंटरमीडिएट के आगे हमे अपनी राह खुद चुनकर और स्वयं ही अनुशासित होकर सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ना होता है। विद्यालय प्रबंधक विनोद कुमार नागर ने छात्र-छात्राओं का मनोबल बढाते हुए कहा कि जो भी छात्र-छात्रा बोर्ड एग्जाम में प्रदेश की मेरिट में स्थान पाएंगे उन्हें विद्यालय प्रबंधन द्वारा 51000 रु का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस दौरान मुख्यरूप से शिक्षक वेदप्रकाश, अंकुर, अनुज,योगेंद्र,ऊषा, लक्ष्मी आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.