मीरापुर। क्षेत्र की प्रतिष्ठित संस्था शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल मीरापुर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पंडित दीपक कृष्ण आत्रेय ने विद्यार्थियों की सफलता के लिए हवन तथा माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कराकर किया गया। कक्षा-11 के छात्र छात्राओं ने अपने सीनियर कक्षा-12 के छात्र छात्राओं का अभिनन्दन कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की वन्दना कर किया गया। कक्षा-11 के छात्र छात्राओं ने मनमोहक गीत , नृत्य, गेम , आदि की प्रस्तुति देकर समां बाधा। इसी अवसर पर कार्यक्रम के दौरान आयोजित गेम में विजयी रहे सानिया, चिराग ,सिमरनजीत, सदन सिरोहा, हमज़ा, अभिषेक कोहली आदि को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनन्दन किया गया तथा वर्ष 2023-2024 के मिस्टर फेयरवेल अभिषेक बड़ौदिया तथा मिस फेयरवेल आयुषी सहरावत एवं इसी वर्ष के हेड ब्वाय सचिन कुमार, हेड गर्ल खुशमन कौर को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। छात्र आसिफ़ सैफी को मिस्टर ट्रिपल एस और छात्रा लक्ष्मी को मिस ट्रिपल ए एस चुना गया।उसके बाद इस अवसर पर पधारे पत्रकार बन्धुओं का प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने आभार जताया।उन्होंने कहा कि ये पल बहुत ही मार्मिक है विद्यालय परिवार की शुभकामनाएँ हैं कि सभी विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त करें और जिस क्षेत्र मे भी प्रवेश कर कार्य करें पूर्ण निष्ठा एवं लगन से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए नित नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर अपने विद्यालय, परिवार, एवं क्षेत्र को अपनी उपलब्धियों से गौरान्वित करें। विद्यालय निदेशक राजेश शर्मा ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उनका भविष्य उन्नति एवं खुशियों से परिपूर्ण हो। कार्यक्रम के अन्त में सभी को जलपान कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धक सुशील शर्मा, निदेशक राजेश शर्मा, राजीव शर्मा, गीता शर्मा, शिखा शर्मा, वन्या शर्मा, गौरव त्यागी, समीर कौशिक, दिग्विजय सिंह सहित अध्यापक वर्ग मौजूद रहे। कार्यक्रम के मंच का संचालन आस्था शर्मा,सिद्धि गुप्ता, आस्था आर्य ,वंशिका धीमान ने किया तथा म्यूजिक टीचर जयसिंह ने अपनी मधुर आवाज से गीत गाकर उपस्थित लोगों को मन्त्र मुग्ध कर दिया।