मीरापुर: धूमधाम से मनाया दीपावली का पर्व, देर रात तक चला आतिशबाजी व बधाईयों का दौर

मीरापुर। क्षेत्र में रोशनी व खुशियों का पर्व दीपावली बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान घरों व प्रतिष्ठानों में धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा आराधना की गई। शाम होते ही क्षेत्रवासियों ने घर-घर खुशियों के दीप जलाए।
रविवार को प्रकाश व खुशियों का पर्व दीपावली बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने सुबह अमावस्या की पूजा अर्चना कर हनुमानजी का मीठा रोट व खीर का का भोग लगाते हुई सुख समृद्दि की कामना की तथा शाम को शुभ मुहूर्त में घरों व प्रतिष्ठानों में भगवान गणेश व धन की देवी मां लक्ष्मी की विशेष पूजा-अर्चना की।

जिसके बाद शाम होते ही दीपों की रोशनी से पूरा क्षेत्र में जगमगा उठा। तथा लोगो ने घर-घर खुशियों के दीप जलाए गए। तथा लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए महिलाओं ने घी के दीपक जलाते हुए रंगोली बनाई व घर-घर खुशियों के दीप जलाए गए। घरों के साथ ही दुकानें भी रोशनी से जगमग नजर आई। पूजा पाठ के बाद लोगों ने एक दूसरे को शोशल मीडिया व एक-दूसरे के घर जाकर मिठाई खिलाते हुये एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी वही बाजार में लोगों द्वारा पटाखे, मिठाइयां, लक्ष्मी पूजन की सामग्री, फूल माला, दीपक रूई, व अन्य सजावटी समान की जमकर खरीददारी की गई। इस अवसर पर कोई मिठाईयां तो कोई पटाखे व अन्य घरेलू प्रयोग के लिए सजावटी सामान की खरीददारी करता नजर आया। बाजार में हर प्रकार की दुकानें विशेष रूप से सजी हुई थी। लोगों ने ज्वैलरी की दुकानों व शोरूम में भी आभूषणों की जमकर खरीददारी की।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.