मीरापुर। भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन कुतुबपुर के प्राथमिक विद्यालय में किया गया। जिसमें शामिल सभी प्रतिभागियों एवं आगनतुकों ने शपथ लेते हुए कहा कि एकता एवं अखंडता के लिए काम करेंगे और भारत को विकास के पथ पर ले जाने में महत्वपूर्ण किरदार अदा करेंगे।कार्यक्रम संयोजक सोमदत्त ने माल्यार्पण का अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को एक वृत्त चित्र के माध्यम से दर्शाया गया जिसे कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने उत्सुकता के साथ देखा। समस्त कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों ने भी कार्यक्रम में मौजूद लोगों से संवाद किया कि किस प्रकार उन्हें इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला है जिससे उनके जीवन में एक नई शक्ति का संचार हुआ है कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रोग्राम भी सरस्वती वंदना एवं देशभक्ति गीत के साथ-साथ स्वागत गीत भी प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र की अध्यक्षता सुश्री प्रतिभा रानी ने की तथा शानदार संचालन डॉक्टर ताहिर क़मर एवं पुष्पराज पंवार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।कार्यक्रम में स्कूल चलो अभियान आयुष्मान कार्ड विभाग राष्ट्रीय ग्रामीण योजना,बेसिक शिक्षा विभाग,प्रधानमंत्री आवास योजना,जल जीवन मिशन मिशन शक्ति,निक्षय दिवस,दिवस में मौजूद रहे जिन्होंने समाज सेवा की कल्याणकारी योजनाओं को उजागर किया।अंत में प्रधान पुत्र मोहम्मद साजिद एवं प्रधानाध्यापक मोहम्मद सादिक तोमर ने सभी को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में रविंद्र कोठारी,कुलदीप कुमार,सतीश कुमार,मोहम्मद साजिद प्रधान पुत्र,मोहम्मद सादीक़,ए0डी0ओ पंचायत सोमदत्त,सचिन कुमार ऐडी जानसठ,चौधरी फरजिंदा, चौधरी फारूक़,नीलम केन, इत्यादि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।