मेदांता अस्पताल पत्रकारों को देगा रियायती दर पर इलाज, एमओयू साइन
पत्रकारों के लिए जल्द लगेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
लखनऊ: मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ इकाई द्वारा पत्रकारों के लिए एक स्वास्थ्य संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, गठिया, उम्र बढ़ने के साथ जोड़ों, कमर और रीढ़ की हड्डी से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई।
वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक और ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन एवं ऑर्थोपेडिक विभाग के निदेशक डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने ऑडियो-वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से इन बीमारियों के कारण, लक्षण और उपचार पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि असंतुलित आहार और उम्र बढ़ने के कारण हर वर्ग के लोगों को घुटने, रीढ़, कंधे और जोड़ों की समस्याएं हो रही हैं। जब दवाओं से आराम नहीं मिलता है, तो नी रिप्लेसमेंट जैसी सर्जरी से रोगी को पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। मेदांता लखनऊ में मैनुअल और रोबोटिक दोनों तरीकों से ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी की जाती है, जिससे मरीज जल्दी स्वस्थ होकर सामान्य जीवन जी सकता है।
सीपीआर प्रशिक्षण से आपातकालीन चिकित्सा का ज्ञान
कार्यशाला के दौरान हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. उमाशंकर ने कार्डियक अरेस्ट की स्थिति में आपातकालीन चिकित्सा हेतु सीपीआर (Cardiopulmonary Resuscitation) का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने पत्रकारों को यह सिखाया कि कैसे सीपीआर देकर किसी की जान बचाई जा सकती है। इसके अलावा, बच्चों और बड़ों में गला चोक होने या सांस अवरुद्ध होने की स्थिति में प्राथमिक उपचार देने के तरीकों पर भी विशेष प्रस्तुति दी गई।
पत्रकारों के लिए विशेष एमओयू पर हस्ताक्षर
इस अवसर पर मेदांता हॉस्पिटल और उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के बीच एक समझौता (एमओयू) साइन किया गया। एसोसिएशन के चेयरमैन अजीज सिद्दीकी, महामंत्री अब्दुल वहीद और सचिव जुबेर अहमद ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत पत्रकारों को मेदांता अस्पताल में रियायती दर पर इलाज मिलेगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मेदांता हॉस्पिटल के अभिषेक मिश्रा, रवि कुमार सिंह और महेंद्र पाल सिंह का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार रहे मौजूद
इस कार्यशाला में बड़ी संख्या में पत्रकार और छायाकार उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से अभय अग्रवाल, संजय गुप्ता, समाजसेवी मुर्तुजा अली, अरशद मुर्तुजा, अनवर आलम, मो. इमरान, परवेज अख्तर, सैय्यद गुलाम हुसैन, शबाब नूर, आलोक यादव, डॉक्टर ज़फ़र खान, आमिर मुख्तार, सरफराज जाहिद, जमील मालिक, वामिक खान, प्रिंस आर्या, मो. रईस, मुश्ताक बेग, जितेंद्र कुमार खन्ना, वसी अहमद सिद्दीकी, रामबाबू विजय गुप्ता, मुजीब बेग, मो. इकराम, अजय गुप्ता, अख्तर अंसारी, आदिल, शादाब हुसैन, सैयद इकबाल, पी. सी. कुरील, अवधेश अमरजीत, सैयद फारूक अहमद, हलीमा, कैफ आदि शामिल थे।
कार्यक्रम के अंत में उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मेदांता अस्पताल के प्रबंधन और PRO टीम का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।