आरक्षण खत्म करने पर राहुल गांधी के बयान पर मायावती का हमला, षड्यंत्र का लगाया आरोप

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आरक्षण खत्म करने को लेकर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बयान से स्पष्ट होता है कि कांग्रेस पार्टी वर्षों से अनुसूचित जातियों (एससी), अनुसूचित जनजातियों (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का आरक्षण खत्म करने के षड्यंत्र में लगी है।

मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार टिप्पणियों में राहुल गांधी की अमेरिका के जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में की गई टिप्पणी की आलोचना की, जहां उन्होंने कहा था कि कांग्रेस आरक्षण खत्म करने पर तभी विचार करेगी जब भारत में इसके लिहाज से निष्पक्षता होगी।

सत्ता में आने के सपने
मायावती ने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने लंबे समय तक केंद्र में सत्ता में रहने के बावजूद ओबीसी आरक्षण को लागू नहीं किया और ना ही जातीय जनगणना कराई। अब कांग्रेस जातीय जनगणना की आड़ में सत्ता में आने के सपने देख रही है। इनके इस नाटक से सावधान रहें, क्योंकि कांग्रेस भविष्य में भी कभी जातीय जनगणना नहीं करा पाएगी।”

आरक्षण खत्म करने का षड्यंत्र
मायावती ने राहुल गांधी के बयान पर कहा, “कांग्रेस नेता ने विदेश में कहा है कि जब भारत बेहतर स्थिति में होगा, तो हम एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण खत्म कर देंगे। इससे साफ है कि कांग्रेस वर्षों से आरक्षण खत्म करने के षड्यंत्र में लगी हुई है।”

संविधान व आरक्षण बचाने का नाटक
बसपा प्रमुख ने लोगों को सचेत करते हुए कहा, “यह पार्टी केंद्र में सत्ता में आते ही आरक्षण खत्म करने की कोशिश करेगी। इसलिए एससी, एसटी और ओबीसी के लोग राहुल गांधी के इस बयान से सावधान रहें। कांग्रेस संविधान और आरक्षण बचाने का सिर्फ नाटक करती है।”

कांग्रेस पर आरोप
मायावती ने आगे कहा कि कांग्रेस शुरू से ही आरक्षण-विरोधी रही है। जब उनकी सरकार थी, तब आरक्षण का कोटा पूरा नहीं किया गया, जिस कारण बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने कानून मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

जातिवाद खत्म होने तक आरक्षण जरूरी
मायावती ने कहा, “जब तक देश में जातिवाद पूरी तरह से खत्म नहीं होता, तब तक आरक्षण की संवैधानिक व्यवस्था को जारी रखना जरूरी है, क्योंकि जातिवाद के कारण एससी, एसटी और ओबीसी की सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति में सुधार नहीं हो सकता।”

राहुल गांधी का बयान
राहुल गांधी ने जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में छात्रों से बातचीत के दौरान कहा था, “जब भारत में आरक्षण के लिहाज से निष्पक्षता होगी, तब हम आरक्षण खत्म करने पर विचार करेंगे। अभी भारत इसके लिए तैयार नहीं है। आदिवासियों, दलितों और ओबीसी को अभी भी उचित भागीदारी नहीं मिल रही है।”

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.