मीरापुर में दहेज लोभी ससुरालियों की भेंट चढी विवाहिता,मुकदमा दर्ज

मीरापुर से ऋतु मोहन की रिपोर्ट।

मीरापुर. थानाक्षेत्र के गाँव संभलहेडा में एक विवाहिता की मौत के बाद मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मृतका के पति, सास व दो जेठ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
ककरौली थानाक्षेत्र के गांव बेहडा सादात निवासी रमेश पाल पुत्र भिक्कन पाल ने मीरापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है कि चार जुलाई 2021 को उसकी 24 वर्षीय पुत्री मोनिका उर्फ मोनी की शादी गाँव संभलहेडा निवासी सोनू पुत्र विक्रम के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति सोनू, सास कौशल, जेठ मोनू व प्रदीप अतिरिक्त दहेज के लिए उसको प्रताडित करते थे। सोमवार की सुबह मायके वालों को एक ग्रामीण से मोनिका की हत्या होने की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे तो उसके शरीर पर चोट के निशान थे। जिसके बाद मायके पक्ष के लोगों ने उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दे दी जिसपर सीओ जानसठ शकील अहमद, इंस्पेक्टर रवेंद्र सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए तथा मायके पक्ष के लोगों को बामुश्किल समझा बुझाकर शांत किया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वही मृतका के भाई पिंकू ने बताया कि मोनिका ने ढाई माह पूर्व एक बेटे को जन्म दिया था तथा बच्चा होने के बाद भी ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते थे। मोनिका की हत्या के बाद हर कोई उसके ढाई माह के बच्चे को देखकर यह ही कह रहा था कि किसी को भी इस दुधमुंहे बच्चे का ख्याल नहीं आया। माँ के बिना बच्चे का रोकर बुरा हाल था।
—-
इन्होंने कहा……. मृतका के पिता की तहरीर पर दहेज प्रताड़ना व दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा। शकील अहमद, सीओ, जानसठ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.