रामपुर। रामपुर पुलिस ने 15-16 फरवरी की रात अजीम नगर थाना क्षेत्र के गांव परचई में तस्वीर मियां की हत्या का खुलासा मात्र 72 घंटे में कर दिया। पुलिस ने बताया कि तस्वीर की हत्या किसी और ने नही बल्कि उसकी अपनी ही बेटी ने की थी। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि तस्वीर की हत्या अवैध संबंधो पर पर्दा डालने के लिए उद्देश्य से हुई है।
दरअसल तस्वीर मियां ने अपनी बेटी हमसिरन और उसके देवर गुड्डू को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था जिसके बाद दोनों ने देवर भाभी ने अपना राज छिपाने के लिए धारदार हथियार से अपने पिता की ही हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक की बेटी हमसिरन और उसके देवर गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया है ।
Next Post