मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 112 जोड़ों का विवाह सम्पन्न

बदायूँ, 05 दिसम्बर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विकासखंड अंबियापुर में 112 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। इस कार्यक्रम में सम्मिलित विकासखंड अंबियापुर, दहगवा, इस्लामनगर, उझानी और नगर पालिका परिषद बिल्सी, उझानी, सहसवान तथा नगर पंचायत इस्लामनगर के जोड़े शामिल थे।

मुख्य अतिथि बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना दहेज रहित विवाह को बढ़ावा देने का एक अनूठा प्रयास है। उन्होंने कहा कि सरकार इस योजना के माध्यम से गरीब माता-पिता को सम्मान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम में पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा, ब्लॉक प्रमुख अंबियापुर रेखा देवी भारती, ब्लॉक प्रमुख इस्लामनगर गजेंद्र यादव और ब्लॉक प्रमुख उझानी शिशुपाल शाक्य की गरिमामई उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का संचालन महाराज सिंह समाज कल्याण ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.