नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने आज 7वां समन भेजा है। जिस पर भड़की आप नेता आतिशी मार्लेना सिंह ने कहा कि यह सातवां गैर कानूनी समन है जो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने भेजा है। ईडी के हर समन पर अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया है। हमने हर समन पर कानूनी सवाल उठाए हैं कि किस आधार पर यह समन भेजा जा रहा है। आज तक हमारे एक भी सवाल का ईडी ने जवाब नहीं दिया गया है। इसके बाद समन पर उपस्थित न होने के लिए ईडी खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट लेकर गई।
आतिशी मार्लेना सिंह ने कहा, कोर्ट इस मुद्दे को सुन रहा है कि क्या यह समन कानूनी है या नहीं, क्या अरविंद केजरीवाल को ईडी के सामने पेश होना जरूरी है या नहीं। जब ईडी खुद इस मामले को कोर्ट लेकर गई है तो वह कोर्ट के फैसले का इंतजार क्यों नहीं कर रही है?
ईडी इंतजार इसलिए नहीं कर सकती है क्योंकि यह कोई कानूनी प्रक्रिया नहीं है। यह कोई जांच भी नहीं है। यह सिर्फ आम आदमी पार्टी को और अरविंद केजरीवाल को डराने धमकाने का तरीका है।