मनौना धाम महंत जी महाराज ने हेलीकॉप्टर से कावड़ियों पर की पुष्प वर्षा

आवला: श्याम मंदिर मनौना धाम के महंत श्री ओमेन्द्र महाराज ने रविवार को हेलीकॉप्टर से कावड़ यात्रा के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की और कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की। इस भव्य आयोजन में हेलीकॉप्टर से मनौना धाम से लेकर कछला घाट तथा मंदिर परिसर तक भोले के भक्तों पर पुष्पों की बारिश की गई।

उत्तर प्रदेश के वरेली और बदायू में पहली बार हेलीकॉप्टर से कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई, जिससे कावड़ यात्रा का स्वागत बड़े धूमधाम से किया गया। हेलीकॉप्टर से पुष्पों की वर्षा कर महंत जी महाराज ने शिव भक्तों का मान बढ़ाया और उनकी यात्रा को श्रद्धा का प्रतीक बनाया। ऊपर से गिरते फूलों की सुगंध और नीचे हर हर महादेव के जयकारे की गूंज ने माहौल को और भी दिव्य बना दिया।

कावड़ियों की खुशी की कोई सीमा नहीं थी और वे बैंड बाजे और डीजे की धुन पर थिरकते हुए महंत जी महाराज का अभिवादन कर रहे थे। हेलीकॉप्टर से पुष्प भरकर मंदिर परिसर के 5 किलोमीटर के दायरे में सभी मंदिरों पर पुष्प वर्षा की गई, जिससे कावड़ियों में नया उत्साह और जोश भर गया। करीब एक घंटे तक हेलीकॉप्टर से हजारों कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई।

महंत जी महाराज ने पुष्प वर्षा के दौरान कहा, “हमारा धर्म सनातन धर्म, विश्व का सबसे बड़ा धर्म है, जो भारतीय संस्कृति और आस्था का केंद्र है। जब से योगी जी की सरकार आई है, कावड़ यात्रा का सम्मान किया जा रहा है। पुष्प वर्षा कर हम भोले के भक्तों का सम्मान कर रहे हैं और सनातन धर्म को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। हमें योगी जी के मिशन को आगे बढ़ाना है। जब हमारा धर्म मजबूत होगा, तब हम भी मजबूत होंगे।”

पुष्प वर्षा के दौरान हेलीपैड पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल और सेवादार मुस्तैद रहे। सुरक्षा और पुष्प वर्षा की व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू करने के लिए उपजिलाधिकारी एन राम, आंवला क्षेत्राधिकारी नीलेश मिश्र, कोतवाल, तहसीलदार अरविंद कुमार, सिद्धार्थ सिंह तोमर, जेई पीडब्ल्यूडी राजीव भारती, एई ओमकार सिंह, उपनिरीक्षक दुष्यंत गोस्वामी, पवन कुमार सिंह, विवेक राना, सचिन कुमार, राजस्व निरीक्षक रामस्वरूप, लेखपाल अमित सक्सेना, राहुल शर्मा तथा लोक निर्माण विभाग और अग्निशामक विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.