‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ मंत्र हर क्षेत्र में दिख रहा है’: प्रधानमंत्री मोदी

जयपुर, 9 दिसंबर 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ के मंत्र से जो विकास हो रहा है, वह हर क्षेत्र में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।

राइजिंग राजस्थान समिट में संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि आज हर विशेषज्ञ और निवेशक भारत को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, “आज दुनिया को एक ऐसी अर्थव्यवस्था की जरूरत है जो सबसे बड़े संकटों के दौरान भी मजबूती से काम करती रहे। यह अर्थव्यवस्था न रुके, इसके लिए भारत में एक मजबूत ‘निर्माण आधार’ होना बहुत जरूरी है।”

उन्होंने कहा कि भारत ने यह दिखा दिया है कि डिजिटल प्रौद्योगिकी का लोकतंत्रीकरण हर क्षेत्र और हर वर्ग को कैसे लाभ पहुंचा रहा है। “भारत दुनिया को ‘लोकतंत्र, जनसंख्या और डेटा’ की असली ताकत दिखा रहा है,” मोदी ने कहा।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारतीय युवा शक्ति प्राचीन परंपरा को आगे बढ़ा रही है।

मोदी ने कहा, “हमारी सरकार विकास के साथ-साथ धरोहर पर भी काम कर रही है, और राजस्थान को इससे बड़े लाभ मिल रहे हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि आजादी के बाद की सरकारों की प्राथमिकता न तो देश के विकास पर थी और न ही धरोहर पर, और राजस्थान को इसका नुकसान हुआ है।

 

प्रधानमंत्री ने राजस्थान की वर्तमान स्थिति को लेकर कहा, “राजस्थान केवल उभर नहीं रहा, बल्कि यह अब विश्वसनीय भी बन रहा है। राजस्थान समय के साथ अपने आप को संवारने की क्षमता रखता है।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.