मनमोहन सिंह और एल.के. आडवाणी समेत इन बुजुर्ग नेताओं ने दिल्ली चुनाव से पहले घर से डाला वोट, यहां देखें तस्वीरें
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देशभर में तैयारियां तेजी से चल रही हैं. 4 चरणों के मतदान पूरे हो चुके हैं, वहीं दिल्ली की बात करें तो यहां छठवें चरण में यानि 25 मई को मतदान होंगे. 2024 लोकसभा चुनाव की खास बात यह है कि इस बार चुनाव आयोग ने 85 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं को तोहफा दिया है जिससे की वे घर बैठकर ही वोट दे सकते हैं.
दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय ने गुरुवार को बुजुर्ग मतदाताओं और विकलांग व्यक्तियों (PwDs) के लिए घर से वोट डालने की सुविधा शुरू की, जो 24 मई तक चलेगी.
इसी बीच पूर्व उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने घर से वोट डालने की सुविधा का उपयोग किया और वोट डाला.
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने भी घर से वोट डालने की सुविधा का लाभ उठाया.
मनमोहन सिंह की पत्नी श्रीमती गुरशरण कौर ने भी अपना वोट डाला.
पूर्व उप प्रधानमंत्री एल.के. आडवाणी ने इस सुविधा का लाभ उठाया और अपना वोट डाला.
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.मुरली मनोहर जोशी ने भी घर से वोट डाला. दिल्ली चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी है.