मनमोहन सिंह और एल.के. आडवाणी समेत इन बुजुर्ग नेताओं ने दिल्ली चुनाव से पहले घर से डाला वोट, यहां देखें तस्वीरें

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देशभर में तैयारियां तेजी से चल रही हैं. 4 चरणों के मतदान पूरे हो चुके हैं, वहीं दिल्ली की बात करें तो यहां छठवें चरण में यानि 25 मई को मतदान होंगे. 2024 लोकसभा चुनाव की खास बात यह है कि इस बार चुनाव आयोग ने 85 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं को तोहफा दिया है जिससे की वे घर बैठकर ही वोट दे सकते हैं.

दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय ने गुरुवार को बुजुर्ग मतदाताओं और विकलांग व्यक्तियों (PwDs) के लिए घर से वोट डालने की सुविधा शुरू की, जो 24 मई तक चलेगी.

Meanwhile, former Vice President Mohammad Hamid Ansari used the facility of voting from home and cast his vote.
Former Vice President Mohammad Hamid Ansari

इसी बीच पूर्व उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने घर से वोट डालने की सुविधा का उपयोग किया और वोट डाला.

Former Prime Minister Dr. Manmohan Singh also took advantage of the facility of voting from home.
Former Prime Minister Dr. Manmohan Singh

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने भी घर से वोट डालने की सुविधा का लाभ उठाया.

Manmohan Singh's wife Smt. Gursharan Kaur also cast her vote.
Manmohan Singh’s wife Smt. Gursharan Kaur

मनमोहन सिंह की पत्नी श्रीमती गुरशरण कौर ने भी अपना वोट डाला.

Former Deputy Prime Minister L.K. Advani took advantage of this facility and cast his vote.
Former Deputy Prime Minister L.K. Advani

पूर्व उप प्रधानमंत्री एल.के. आडवाणी ने इस सुविधा का लाभ उठाया और अपना वोट डाला.

Former Union Minister Dr. Murali Manohar Joshi also cast his vote from home.
Former Union Minister Dr. Murali Manohar Joshi

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.मुरली मनोहर जोशी ने भी घर से वोट डाला. दिल्ली चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.