आदमी प्रस्ताव करता है और भगवान निपटाता है 

मनोहर लाल ने राज्य सभा टिकट के लिए अपने चहेते संजय भाटिया का नाम फाइनल करवाया लेकिन मोदी ने रेखा शर्मा के नाम पर वीटो कर दी

आदमी प्रस्ताव करता है और भगवान निपटाता
है। यह पुरानी कहावत हाल ही में हरियाणा से राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा के टिकट आबंटन के मामले में सच साबित हुई है। पार्टी प्रमुख मोहन लाल, पूर्व मंत्री ओपी धनकड़, रामबिलास शर्मा और कैप्टन अभिमन्यु कुलदीप बिश्नोई और पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल सहित लगभग एक दर्जन दावेदारों की दावेदारी खारिज करते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने अपने चहेते पूर्व सांसद संजय भाटिया का नाम प्रस्तावित किया राज्यसभा
टिकट के लिए। अधिकांश विधायकों के समर्थन के चलते टिकट को जीत की गारंटी मानते हुए भाटिया के समर्थकों ने मिठाई भी बांटी है। लेकिन मनोहर लाल के प्रस्ताव को पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा के लिए वीटो करके निपटा दिया। मोदी जब हरियाणा के प्रभारी थे तो उनके संगठनात्मक कौशल से प्रभावित हुए थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.