कोलकता। आज पश्चिम बंगाल विधानसभा में बजट पेश हुआ, लेकिन इस दौरान बीजेपी विधायकों ने हंगामा कर दिया. इसे लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भड़क गईं. ममता बनर्जी ने इस कदर गुस्सा हुईं कि उन्होंने बीजेपी विधायकों को कई चुनौती दे डालीं. उन्होंने ये तक कह दिया कि मैं बीजेपी के रास्ते पर नहीं चाहती कि थोड़ी सी बात पर संसद से विपक्ष के 147 सांसदों को निलंबित कर दिया गया. आप लोग कमज़ोर हो, लेकिन हम नहीं. हम मुकाबला करेंगे. ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी का पार्टी कार्यालय नहीं है, हिम्मत है तो बजट पेश होने के बाद बात करें.
ये बीजेपी का कार्यालय नहीं: बजट पेश होने के दौरान हुए हंगामे को लेकर ममता बनर्जी के गुस्से का वीडियो वायरल हो रहा है. विधायकों के शोर के बीच ममता बनर्जी कह रही हैं कि ‘अगर विपक्ष के पास कोई राय है, तो वे बजट पूरा होने के बाद इस पर चर्चा कर सकते हैं. उन्हें अपनी राय व्यक्त करने की आजादी है, लेकिन यह बीजेपी का पार्टी कार्यालय नहीं है. यह विपक्ष का राजनीति करने का स्थान नहीं है. लोगों को यह जानने का अधिकार है कि हमने क्या काम किया है. और बजट के जरिये हम बता रहे हैं.
बंगाल विरोधी है बीजेपी: ममता ने कहा कि हम इस गंदी राजनीति की निंदा करते हैं. वे राज्य के खिलाफ हैं, बंगाल विरोधी हैं. बीजेपी राज्य का भला नहीं चाहती और न ही बंगाल के लोगों का भला चाहती है.
सांसदों के निलंबन की बात दिलाई याद
ममता बनर्जी ने कहा कि क्या आपको शर्म नहीं आती कि आप हमें बजट पेश नहीं करने दे रहे? आपकी राय आपके भाषण में व्यक्त की जा सकती है, लेकिन यह आपकी भाजपा पार्टी का कार्यालय नहीं है, यह विधानसभा है. हंगामा न करें. बीजेपी विधायकों को याद रखना चाहिए कि बीजेपी ने 147 सांसदों को संसद से निलंबित कर दिया, लेकिन हम उस रास्ते पर नहीं जाना चाहते. आप कमजोर हो सकते हैं लेकिन हम नहीं हैं, हम इसका मुकाबला करेंगे. अगर बीजेपी विधायकों में हिम्मत है तो बजट पेश होने के बाद बोलें, लेकिन उससे पहले नहीं.’