बदायूं: उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं मा. जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा शुक्रवार को विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, उझानी नगर, जनपद बदायूं में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं शिव कुमारी की अध्यक्षता में हुआ। विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया।
शिक्षा और साइबर सुरक्षा पर जागरूकता
एडीजे शिव कुमारी ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को शिक्षा का महत्व समझाते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों को शिक्षित एवं जागरूक होना चाहिए। उन्होंने सोशल मीडिया के सीमित उपयोग पर जोर देते हुए बताया कि फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसी साइटों का अत्यधिक उपयोग साइबर अपराधों को बढ़ावा दे सकता है। उन्होंने छात्रों को सावधान रहने की सलाह देते हुए कहा कि अनभिज्ञ बच्चे सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लैकमेलिंग का शिकार हो सकते हैं, जिससे उनका भविष्य प्रभावित होता है।
महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारों की जानकारी
भारतीय संविधान के अनुच्छेद-15 के तहत लैंगिक भेदभाव पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क विधिक सेवाओं की जानकारी दी गई और यह बताया गया कि यदि किसी भी व्यक्ति के अधिकारों का उल्लंघन होता है, तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण या संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करा सकता है।
छात्र-छात्राओं को एसिड अटैक, बलात्कार, अपहरण, दहेज उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न जैसे अपराधों से बचाव और उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई।
राष्ट्रीय लोक अदालत में विवादों के समाधान की अपील
8 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन स्तर पर सुलह-समझौते के आधार पर वादों के निस्तारण की जानकारी दी गई। इसके तहत छोटे-मोटे विवादों का निपटारा मध्यस्थता केंद्र में किया जाएगा।
पर्यावरण और स्वच्छता पर जोर
छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता अपनाने की अपील की गई। उन्हें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने और अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया।
बालिकाओं के अधिकारों और सरकारी योजनाओं की जानकारी
शिविर में बाल विवाह, भ्रूण हत्या और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, जिससे छात्राएं अपने अधिकारों को समझ सकें और समाज में जागरूकता फैला सकें।
विशिष्ट जनों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने संचालन किया। इसके अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूं के स्टाफ, पराविधिक स्वयंसेवकगण, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की प्रभारी वार्डन पूर्णिमा वर्मा, वार्डन मंजू रानी, लेखाकार निकिता कुमारी, सहायक अध्यापक अर्चना कुमारी मिश्रा सहित विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।
कार्यक्रम का समापन
शिविर के अंत में अध्यक्ष की अनुमति से कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया।