नशा मुक्ति केंद्र कैंप लगाकर आमजन को करें जागरूक : अतिरिक्त उपायुक्त
अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने जिला के नशा मुक्ति केंद्र इंचार्जों के साथ की बैठक
ऐलनाबाद , 25 फरवरी ( एम पी भार्गव ): अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने कहा कि नशा की समस्या को हम सबको मिलकर खत्म करना है। इस कार्य में नशा मुक्ति केंद्र अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। नशा मुक्ति केंद्र अपने आस-पास के गांव में कैंप लगाकर लोगों को नशा न करने के लिए जागरूक करें और जो नशा से ग्रसित है, उसे इलाज के लिए प्रेरित करें।
अतिरिक्त उपायुक्त ने मंगलवार को जिला के नशा मुक्ति केंद्र के संचालकों के साथ बैठक में कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नशा मुक्ति केंद्र अपने आस-पास के संवेदनशील 10-10 गांव चिन्हित करके वहां पर जागरूकता कैंप लगाकर लोगों को नशा न करने बारे जागरूक करें। इसमें गांव के गणमान्य व्यक्तियों का सहयोग लें। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार संबंधित विभाग आपसी तालमेल करते हुए प्रभावी जागरूकता कार्यक्रम करें, जिसमें नेहरू युवा केंद्र व अन्य संस्थाओं को भी इसमें शामिल करें।
रिकॉर्ड को रखे अपडेट, प्रयास एप पर करें रजिस्टर :
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र स्वयं को प्रयास एप पर रजिस्टर करें। इसमें केंद्र के रिकॉर्ड को अपडेट करें। अपने केंद्र की गतिविधियों की रिपोर्ट हर माह सिविल सर्जन व जिला समाज कल्याण अधिकारी कल्याण विभाग को भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि नशा मुक्ति केंद्रों की समय-समय पर चेकिंग की जाए।
नशा मुक्ति केंद्रों से मांगी प्रगति रिपोर्ट :
बैठक में सभी नशा मुक्ति केंद्रों से एक-एक कर प्रग जीति रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली गई। इसके साथ ही नशा की रोकथाम के लिए केंद्रों की ओर से की जा रही कार्यवाही बारे भी चर्चा की गई।