बदायूं। कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में मंगलवार को आयोजित जिला स्वच्छता समिति की बैठक में जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेस-2 के अंतर्गत शासन के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि चयनित 574 ग्रामों में ओडीएफ प्लस (खुले में शौच मुक्त) के साथ-साथ उन्हें मॉडल ग्राम भी बनाया जाए। खासकर 5000 से कम आबादी वाले ग्रामों को इस योजना में प्राथमिकता दी जाए।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने जानकारी दी कि जिले की 1037 ग्राम पंचायतों में से 712 ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन इकाई (RRC) का निर्माण पूरा हो चुका है। 92 ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य चल रहा है, जबकि 233 ग्राम पंचायतों में अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, जिसे जल्द शुरू कराया जाएगा।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि खंड विकास अधिकारियों को 14 दिन पहले ही आवश्यक धनराशि स्थानांतरित कर दी गई थी, लेकिन कार्य की समीक्षा अभी तक नहीं की गई है और निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण और अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।