उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, आठ सीएमओ और तीन सीएमएस का तबादला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। आठ मुख्य चिकित्साधिकारियों (सीएमओ) और तीन मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों (सीएमएस) का तबादला किया गया है। संयुक्त निदेशक स्तर के आठ चिकित्साधिकारियों को मुख्य चिकित्साधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नए सीएमओ की नियुक्ति
तबादले के तहत विभिन्न जिलों में नए सीएमओ नियुक्त किए गए हैं:

डॉ. ब्रजेंद्र कुमार सिंह (मुजफ्फरनगर) → इटावा
डॉ. राजीव निगम (मुजफ्फरनगर) → बस्ती
डॉ. सुरेश कुमार (बरेली) → सीतापुर
डॉ. सुनील कुमार (मुरादाबाद) → बुलंदशहर
डॉ. नागेंद्र कुमार (फिरोजाबाद) → गौतमबुद्धनगर
डॉ. बिजेंद्र सिंह (मैनपुरी) → बांदा
डॉ. विवेक कुमार मिश्र (प्रतापगढ़) → शाहजहांपुर
डॉ. सुनील कुमार (बिजनौर) → अयोध्या
सीएमएस और अन्य पदों पर नियुक्ति
डॉ. गीताराम (इटावा सीएमओ) → संयुक्त निदेशक, लखनऊ
डॉ. रमाशंकर दुबे (बस्ती सीएमओ) → वरिष्ठ परामर्शदाता, प्रयागराज
डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव (बांदा सीएमओ) → वरिष्ठ परामर्शदाता
रोगी कल्याण समिति के गठन का निर्देश
प्रदेश के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों में रोगी कल्याण समिति के गठन का निर्देश दिया गया है। प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक को आदेश जारी कर जल्द से जल्द समिति गठित करने का प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा है।

समिति में शामिल सदस्य:

प्रधानाचार्य (अध्यक्ष)
प्रमुख अधीक्षक (सदस्य संयोजक)
सीएमएस, वित्त नियंत्रक
मुख्य चिकित्साधिकारी
जिलाधिकारी द्वारा नामित दो सदस्य
सरकार ने इस फेरबदल को स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.