बल्लभगढ़ रेलवे के पास बड़ा हादसा टला: लोको पायलट की सूझबूझ से ट्रेन पलटने से बची
फरीदाबाद: बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन के पास देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। नई दिल्ली से पलवल जा रही ईएमयू ट्रेन के लोको पायलट की सूझबूझ की वजह से ट्रेन पलटने से बच गई। ट्रेन के नीचे फंसा एक चार फुट का लोहे का एंगल समय रहते निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
जीआरपी ने मामला दर्ज किया
लोको पायलट की शिकायत पर जीआरपी थाना पुलिस ने रेलवे एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस समय पुलिस मामले की जांच कर रही है, और जीआरपी तथा आरपीएफ की टीम घटनास्थल की जांच में जुटी हुई है।
साजिश या लापरवाही: जांच जारी
पुलिस इस घटना की साजिश से जुड़ी संभावना पर भी ध्यान दे रही है। जीआरपी के अधिकारियों का कहना है कि बल्लभगढ़ स्टेशन के पास ट्रैक की मरम्मत का काम चल रहा था और हो सकता है कि काम करने वाले मजदूर ने गलती से यह लोहे का एंगल छोड़ दिया हो। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है, ताकि घटना के पीछे की वजह का पता चल सके।
घटना का समय और ट्रेन का विवरण
नई दिल्ली से पलवल जा रही ट्रेन नंबर 64076 रात सवा 12 बजे नई दिल्ली से रवाना होती है। यह ट्रेन बल्लभगढ़ स्टेशन रात 1.05 बजे पहुंचती है और पलवल स्टेशन रात 1.35 बजे पहुंचती है। घटना के वक्त ट्रेन बल्लभगढ़ स्टेशन से करीब पौने दो बजे रवाना हुई थी।
लोको पायलट ने तत्परता से ट्रेन रोकी
ट्रेन बल्लभगढ़ स्टेशन से निकलकर रेलवे ओवरब्रिज पार कर रही थी कि ट्रेन के नीचे लोहे का चार फुट का एंगल फंस गया। जैसे ही लोको पायलट को इस बात का अहसास हुआ, उन्होंने तुरंत ट्रेन रोक दी। करीब 45 मिनट तक ट्रेन को मेन लाइन पर रोका गया। ट्रेन के मैनेजर रवि ठाकुर ने इंजन से उतरकर कड़ी मशक्कत के बाद इंजन से एंगल निकाला और घटना की सूचना बल्लभगढ़ स्टेशन मास्टर को दी।
पुलिस ने जांच शुरू की
सूचना मिलते ही आरपीएफ पलवल और जीआरपी बल्लभगढ़ के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। हालांकि, अब तक यह पता नहीं चल सका है कि यह एंगल वहां कैसे पहुंचा। बल्लभगढ़ स्टेशन मास्टर की सूचना पर जीआरपी ने रेलवे एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है, और पलवल आरपीएफ और जीआरपी घटना की जांच कर रहे हैं।