मसल टीयर इंजरी होने के बावजूद IPL खेल रहे थे महेंद्र सिंह धोनी, सर्जरी के लिए जाएंगे लंदन

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एक बार फिर खेलते हुए दिखाई दिए. धोनी को लेकर कयास थे कि वह बीच टूर्नामेंट में या फिर इस सीजन सीएसके का अभियान खत्म होने के बाद इस लीग से अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. लेकिन धोनी ने अभी तक ऐसा नहीं किया है. हालांकि धोनी के फैन्स के लिए खबर कुछ चिंताजनक है. धोनी इस सीजन मसल टीयर से जूझ रहे हैं और वह इसी चोट के साथ पूरा सीजन आईपीएल में खेले.

इस सीजन धोनी लगातार निचले क्रम पर बैटिंग के लिए आ रहे थे या फिर वह अंतिम 2 ओवरों में ही बैटिंग पर उतरना पसंद कर रहे थे. इसके पीछे वजह यह थी कि धोनी इस मसल टीयर के चलते ज्यादा दौड़ नहीं पा रहे थे. ऐसे में उन्हें निचले क्रम में खेलने के चलते कई बार आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. एक मैच में तो वह नंबर 9 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे.

रिपोर्ट के मुताबिक, अपने सूत्रों के आधार पर पर बताया है कि धोनी इस मसल्स टीयर के लिए लंदन इलाज करवाने जाएंगे. इस रिपोर्ट के मुताबिक, धोनी इस चोट के इलाज के बाद आईपीएल में अपने भविष्य पर फैसला करेंगे. ऐसे में उन्हें यह फैसला लेने में 5 से 6 महीने का समय लग सकता है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.