Maharashtra Election Voting Live: मुंबई में रितेश देशमुख, उर्मिला मातोंडकर सहित कई कलाकारों ने किया मतदान
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तहत आज सुबह 7 बजे से वोटिंग की शुरुआत हो गई। राज्य की 228 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इस चुनाव में महाविकास अघाड़ी (शिवसेना – उद्धव गुट, एनसीपी – शरद गुट, कांग्रेस) और महायुति गठबंधन (शिवसेना – एकनाथ शिंदे गुट, एनसीपी – अजित पवार गुट, भाजपा) के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है।
मुंबई में फिल्मी सितारे भी अपने मतदान का अधिकार इस्तेमाल करने पहुंचे। अभिनेता रितेश देशमुख, अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर सहित कई अन्य फिल्मी हस्तियों ने मतदान किया। ये कलाकार सुबह-सुबह अपने-अपने निर्वाचन केंद्रों पर पहुंचे और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लिया।
विधानसभा चुनाव की मतगणना 23 नवंबर को होगी, और इस चुनाव परिणाम के बाद महाराष्ट्र में अगली सरकार की दिशा तय होगी।