महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा से खुलेंगे तरक्की के रास्ते, सुगम होगा हवाई सफर : कैबिनेट मंत्री
14 अप्रैल का दिन हरियाणा के लिए होगा ऐतिहासिक, इंडस्ट्रियल हब से औद्योगिक क्रांति आएगी
ऐलनाबाद , सिरसा, 12 अप्रैल. ( एम पी भार्गव): हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा है कि हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से तरक्की के रास्ते खुलेंगे। हवाई अड्डे के साथ ही यहां इंडस्ट्रियल हब भी बनाया जा रहा है, जिससे औद्योगिक क्रांति आएगी। कैबिनेट मिनिस्टर कृष्ण कुमार बेदी ने सिरसा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हिसार में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट को जनता को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि यह दिन हरियाणा के लिए ऐतिहासिक होगा, क्योंकि इसी दिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी यमुनानगर में 800 मेगावाट थर्मल पावर प्रोजेक्ट की आधारशिला रख रहे हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि हरियाणा कृषि प्रधान राज्य हैं लेकिन हिसार में एयरपोर्ट व इंडस्ट्रियल हब बनने के बाद औद्योगिक क्रांति आएगी और औद्योगिक तरक्की का स्वरूप बदलेगा, इससे अधिक लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
उन्होंने कहा कि है उन्नति के रास्ते पर हरियाणा लगातार आगे बढ़ रहा है और यही कारण है कि पूरे देश में प्रति व्यक्ति आय के मामले में हरियाणा आगे है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की नीतियां प्रत्येक वर्ग की भलाई के लिए तैयार होती है, जिसमें कोई किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होता है।
उन्होंने कहा कि आम जनमानस के कल्याण के लिए लगातार केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार काम कर रही है। इस दौरान भाजपा सिरसा जिला के प्रभारी वेद फुलां, जिला अध्यक्ष यतिंद्र सिंह एडवोकेट, डबवाली जिला अध्यक्ष रेणु शर्मा, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी जगदीश चोपड़ा एवं अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे ।