मोहिउद्दीनपुर में गन्ना सोसायटी के डेलीगेट पद के पर्चे रद्द होने के विरोध में महापंचायत, भाकियू टिकैत के धरने की कड़ी आलोचना
भाकियू टिकैत के धरने की कड़ी आलोचना
आज 29 सितंबर 2024 को मोहिउद्दीनपुर स्थित दीपक राणा के आवास पर एक महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें मोहिउद्दीनपुर गन्ना सोसायटी से जुड़े करीब 500 किसानों, निर्विरोध निर्वाचित डेलीगेट, डेलीगेट प्रत्याशियों, ब्लॉक प्रमुखों, ग्राम प्रधानों और विभिन्न समाजसेवियों ने भाग लिया।
महापंचायत में एक स्वर से मोहिउद्दीनपुर गन्ना विकास समिति के डेलीगेट पद के पर्चे रद्द होने के विरोध में भाकियू टिकैत द्वारा परतापुर थाना परिसर में चल रहे धरने की कड़ी आलोचना की गई। वक्ताओं ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि यह धरना पूरी तरह से प्रायोजित है और चुनाव अधिकारी निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया चला रहे हैं। धरना देकर उन पर अनावश्यक दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है।
वक्ताओं ने आरोप लगाया कि कुछ दलाल अपने निजी स्वार्थ साधने के लिए परतापुर थाने में धरना दे रहे हैं। उनका कहना था कि वे भी किसान हैं और बाबा टिकैत के समय से भारतीय किसान यूनियन से जुड़े हुए हैं, कई आंदोलन किए हैं, लेकिन कभी किसी व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए प्रशासन पर दबाव नहीं डाला।
महापंचायत में वक्ताओं ने यह भी कहा कि अगर पूरे प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया में खामियां हैं, तो केवल मोहिउद्दीनपुर गन्ना विकास समिति को ही मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है। उनका मानना था कि आंदोलन करने वालों की नीयत में खोट है और वे प्रशासन पर दबाव डालकर चुनाव प्रक्रिया को बाधित करना चाहते हैं।
महापंचायत की अध्यक्षता शौराज सिंह नेहरा ने की और संचालन नवाब सिंह लखवाया ने किया। इस अवसर पर एडवोकेट लोकेन्द्र, विजय प्रधान, रविभारत चिकारा, बिल्लू प्रधान, नरेन्द्र ठेकेदार, नितिन प्रमुख, वीरेंद्र चेयरमैन, सोनू पंडित, अमित चौधरी, युद्धवीर सिंह, अशोक पोसवाल आदि सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।