सीकरी मंदिर में महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी के अभियान को मिला अभूतपूर्व समर्थन और सहयोग

डॉ उदिता त्यागी और कविता चौधरी ने सीकरी मंदिर में चलाया शस्त्र लाइसेंस हेतु हस्ताक्षर अभियान

शस्त्र सनातन धर्म का अभिन्न अंग-डॉ उदिता त्यागी

हम योगी जी को अपनी पीड़ा सुना कर रहेंगे-कविता चौधरी

रामनवमी के शुभ अवसर पर डॉ उदिता त्यागी और कविता चौधरी ने अपने साथियों के साथ सीकरी के महामाया देवी मंदिर पर शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदसनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज के रक्त से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे गए पत्र के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया।
यहां सीकरी मंदिर में उनके अभियान को अभूतपूर्व समर्थन मिला और भारी संख्या में हिन्दुओ ने रक्तपत्र के समर्थन में हस्ताक्षर किए।
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज के रक्त से लिखे गए इस पत्र में योगी से अनुरोध किया गया है कि योगी जी शस्त्र लाइसेंस की प्रक्रिया को सुगम बनाकर हर हिन्दू को शस्त्र लाइसेंस प्रदान करने की कृपा करें।यह रक्तपत्र एक लाख हस्ताक्षरो के साथ डॉ उदिता त्यागी व अन्य साथी योगी आदित्यनाथ महाराज को उनके जनता दरबार में दे कर आयेंगे।

महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज की प्रतिनिधि के रूप में डॉ उदिता त्यागी इस अभियान का समन्वय कर रही हैं।वो भारत के सभी हिंदू संगठनों को प्रेरित करके इस अभियान को आंदोलन के रूप में बदलने का प्रयास करेंगी।
डॉ उदिता त्यागी ने कहा कि शस्त्र सनातन धर्म का सबसे महत्वपूर्ण अंग है।हमारा कोई देवी देवता कभी भी शस्त्र के बिना नहीं रहता।इस्लामिक गुलामी आने से पहले प्रत्येक सनातनी को शस्त्र रखने का ना केवल अधिकार था बल्कि शस्त्रविहीन व्यक्ति समाज में सम्मानित नहीं समझा जाता था।शस्त्र रखना तो प्रत्येक सनातनी का मूल अधिकार होना चाहिए।ऐसे समय में जबकि हम बांग्लादेश और पाकिस्तान में हिंदुओं के जघन्य नरसंहार को देख रहे हैं,शस्त्र की ओर लौटना हम सबके लिए अति अनिवार्य हो गया।
उन्होंने अपने कश्मीर के हिन्दुओ की दुर्दशा को स्मरण करते हुए कहा कि अगर कश्मीरी हिंदुओं के पास शस्त्र होते तो उनकी ऐसी अभूतपूर्व दुर्गति ना होती।
इस अवसर पर कविता चौधरी ने कहा कि योगी हमारे मुख्यमंत्री हैं।हम योगी जी को अपनी पीड़ा सुना कर ही रहेंगे।अगर योगी जी हमारी बात सुनकर उचित समाधान करते हैं तो उनके प्रधानमंत्री बनने की राह पक्की हो जाएगी।यही हम सबकी इच्छा है और योगी जी को इसका सम्मान करना ही चाहिए।
इस अवसर पर बड़ी मात्रा में हिन्दू डॉ उदिता त्यागी और कविता चौधरी के साथ उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.