तिजारा: कस्बे में नवरात्र समापन के अवसर पर महाष्टमी का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया! महिलाओं तथा पुरुषों ने नवरात्र के दिनों में 9 दिन तक भोजन का त्याग कर व्रत किया और आज अष्टमी की कढ़ाई कर कन्याओं का तिलक लगाकर पूजन करने के बाद उनको भोजन कराया। कस्बे के पुरानी अनाज मंडी पर स्थित मराठाकालीन दुर्गा माता के मंदिर में विशेष सजावट की गई और प्रतिदिन माता की आरती और पूजा अर्चना की गई। घर-घर में कन्याओं का पूजन के बाद भोजन कराया गया।