बदायूँ। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने अवगत कराया है कि इस वर्ष 28 अक्टूबर 2023 को वाल्मीकि जयन्ती का पर्व मनाया जायेगा। इस अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति दिनांक 28 अक्टूबर को थाना कोतवाली बदायूँ, कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला लोटनपुरा स्थित महर्षि बाल्मीकि मन्दिर से एक प्रभात फेरी प्रातः 04ः00 बजे निकाला जाना प्रस्तावित है जो बाल्मीकि मन्दिर लोटनपुरा से आरम्भ होकर आरिफपुर नवादा, शहबाजपुर, पनवाडी मोहल्ला होते हुए लोटनपुरा उद्गम स्थल पर पहुँचकर समाप्त होगी तथा दिनांक 28-10-2023 को शोभायात्रा प्रस्तावित है जो बाल्मीकि मन्दिर आरिफपुर नवादा से गोपाल टाकीज टिकटगंज शास्त्री चौक, सुभाष चौक, पनवड़िया बिजली घर छः सड़का, नेहरू चौक, गोपी चौक से होती हुई लोटनपुरा बाल्मीकि बाल निकेतन विद्या मन्दिर पर पहुँचकर समाप्त होगी, इसके अतिरिक्त जनपद के विभिन्न कस्बों में भिन्न भिन्न तिथियों में शोभायात्राऐं निकाली जायेगी।
शोभायात्रा के दौरान शान्ति एवं कानून व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने हेतु आयोजन के प्रारम्भ से समापन तक नगर मजिस्ट्रेट बदायूँ के मार्गदर्शन में राशि कृष्णा उप जिलाधिकारी (न्यायिक) बिल्सी / डिप्टी कलेक्टर जनपद बदायूँ व सुरेन्द्र कुमार, तहसीलदार, सदर बदायूँ को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।