अब्दुल्ला आजम के काफिले में माफियाओं और अपराधियों की गाड़ियां, होगी जांच: आकाश सक्सेना

सपा के कददावर नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम के जेल से रिहा होने पर बोले शहर विधायक आकाश सक्सेना

रामपुर। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा है कि अब्दुल्ला आजम के काफिले में माफियाओं और अपराधियों की गाड़ियां शामिल हैं। इसकी जांच कराई जाएगी, क्योंकि उनके पिता आजम खां पहले ही यह कह चुके हैं कि उनके संबंध में दाऊद इब्राहीम जैसे अपराधियों से हैं।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला आजम दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में हरदोई जेल में बंद थे। एमपी-एमएलए कोर्ट ने जमानत मिलने के बाद 17 माह तीन दिन के बाद अब्दुल्ला आजम मंगलवार को हरदोई जेल से रिहा हो गए। उन्हें जेल से लेने के लिए गाड़ियों का काफिला पहुंचा, जिसकी वजह से हरदोई पुलिस को भी परेशानियां हुईं। वह गाड़ियों के लंबे चौड़े काफिले के साथ रामपुर आ रहे हैं। जिसके बाद मुकदमे के वादी व शहर विधायक आकाश सक्सेना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अब्दुल्ला आजम को अभी जमानत मिली है। बरी नहीं हुए हैं। हमारी पैरवी मजबूती से जारी रहेगी। गाड़ियों के काफिले के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी, कि उनके काफिले में कितनी गाड़ियां अपराधियों और माफियाओं की हैं। क्योंकि, उनके पिता आजम खां पहले ही इस बात को कह चुके हैं कि उनके संबंध दाऊद इब्राहीम जैसे माफियाओं से हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.