सड़क बनवाने को लेकर सांसद धर्मेंद्र यादव से मिले मदरसा प्रबंधक व पीरज़ादा

बदायूं। शहर के मोहल्ला कबूलपुरा नई बस्ती स्थित मदरसा सुल्तान उल आरिफ़ीन के प्रबंधक क़ारी हसीन उद्दीन क़ादरी एवं पीरजादा सैयद अशरफ अली ने समाजवादी पार्टी के सचेतक एवं आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव से भेंट कर मदरसे के लिए एक रोड बनवाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि रोड न होने से मदरसे के तुलबा को मदरसा आने जाने में बहुत परेशानी होती है अक्सर पानी भरा जाने पर आवागमन नहीं हो पाता और पढ़ाई अवरुद्ध होती है। जिस पर आज़मगढ सांसद धर्मेंद्र यादव ने अपने प्रतिनिधि से तत्काल रोड की माप लिखने एवं गौस भाई के प्लांट से मदरसे तक लगभग 160 मीटर सड़क बनवाने के लिए बदायूं सांसद आदित्य यादव को कहा।
उक्त निवेदन को सांसद जी द्वारा बनवाने का आश्वासन देने के लिए मदरसा के प्रबंधक क़ारी हसीन उद्दीन एवं पीरज़ादा सैय्यद अशरफ अली ने उनका शुक्रिया अदा कियाऔर दुआओं से नवाज़ा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.