थाना मड़िहान, जनपद मीरजापुर ने चोरी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और चोरी की गई 24 बैटरियां बरामद की हैं। यह कार्रवाई 5 सितंबर 2024 को की गई।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष मड़िहान को शीघ्र अनावरण और बरामदगी के निर्देश दिए गए थे। इसके तहत थाना मड़िहान पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई की और गोपालपुर जंगल से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं:
लाडले पुत्र निजामुद्दीन, निवासी सदनगंज पंचमी, थाना मड़ियाहु, जनपद जौनपुर (उम्र लगभग 26 वर्ष)
मनीष धीरकार पुत्र माला धीरकार, निवासी ग्राम गोपालपुर, थाना मड़िहान, जनपद मीरजापुर (उम्र लगभग 20 वर्ष)
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पिकअप वाहन संख्या UP70KT7314 में लदी 24 चोरी की बैटरियां बरामद की हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना मड़िहान पर मुकदमा दर्ज किया गया है (मुकदमा संख्या 171/2024, धारा 305(E), 317(2) बीएनएस)। घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन को भी एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है।
गिरफ्तारी और बरामदगी की कार्रवाई थाना मड़िहान के थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह और उप निरीक्षक सुनील कुमार की टीम द्वारा की गई।