सिकंदराबाद – मंगलवार को चंद्रकांता महाविद्यालय पीर बियावानी के प्राचार्य डॉ विप्लव के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा जल-संरक्षण एवं गंगा स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बैनर लेकर टोलियों में पीर बियाबानी के गांव में गए और लोगों को जल संचय करने एवं जल बचाने के लिए प्रेरित कियाl इसके उपरांत जल संरक्षण विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद के भूगोल विभाग अध्यक्ष स्वाति ठाकुर ने जल संरक्षण के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत कियेl उन्होंने बताया कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जल-संकट का समाधान जल के संरक्षण से ही है। पृथ्वी पर उपलब्ध एक बहुमुल्य संसाधन है जल, या यूं कहें कि यही सभी सजीवो के जीने का आधार है जल। धरती का लगभग तीन चौथाई भाग जल से घिरा हुआ है, किन्तु इसमें से 97% पानी खारा है जो पीने योग्य नहीं है, पीने योग्य पानी की मात्रा सिर्फ 3% है। इसमें भी 2% पानी ग्लेशियर एवं बर्फ के रूप में है। इस प्रकार सही मायने में मात्र 1% पानी ही मानव के उपयोग हेतु उपलब्ध है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि भविष्य में जल की कमी की समस्या को सुलझाने के लिये जल बचाना ही जल संरक्षण है। हमें अपने जीवन में उपयोगी जल को बर्बाद और प्रदूषित नहीं करना चाहिए तथा लोगों को जल संरक्षण के लिये प्रेरित करना चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य ने स्वाति ठाकुर का स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया एवं सबका आभार व्यक्त किया