लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने भदोही जिले के कुख्यात इनामी बदमाश जुनैद अहमद को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। जुनैद पर प्रतापगढ़ और भदोही पुलिस ने 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
एसटीएफ की टीम ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले के ग्रामीण क्षेत्र से उसे अरेस्ट किया। जुनैद अहमद हत्या, लूट, रंगदारी सहित कई संगीन मामलों में वांछित था।
पुलिस के मुताबिक, अक्टूबर 2024 में जुनैद ने 10 लाख रुपये की सुपारी लेकर भदोही में एक व्यक्ति की हत्या की थी। इस वारदात के बाद से ही वह फरार चल रहा था।
यूपी एसटीएफ की इस कार्रवाई को अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस अब जुनैद से पूछताछ कर रही है और उसके आपराधिक नेटवर्क की जांच कर रही है।