लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार और अवैध निर्माणों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं, वहीं राजधानी लखनऊ में एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) जोन सात के तहत एक बड़ा सवाल उठ रहा है। जोन सात के अधिकारियों द्वारा अवैध निर्माणों के प्रति नजरअंदाजी को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
कोतवाली चौक क्षेत्र स्थित कोनेश्वर मंदिर और पेट्रोल पंप के पास एक चार से पांच मंजिला इमारत का निर्माण चल रहा है। यह वही क्षेत्र है, जहां कुछ दिन पहले अवैध निर्माण के कारण कई इमारतें गिर गई थीं, जिससे शहरवासियों में खौफ भी है।
चिंता की बात यह है कि एलडीए जोन सात के अधिकारी इस अवैध निर्माण पर आंखें मूंदे हुए हैं। जब भी इस मुद्दे पर कार्रवाई की बात उठाई जाती है, जोन सात के एई (असिस्टेंट इंजीनियर) फोन तक नहीं उठाते। सूत्रों के अनुसार, बिल्डर दबंगई से निर्माण कार्य कर रहे हैं और ऐसा प्रतीत होता है कि यह सब किसी मैनेजमेंट के तहत हो रहा है।
अब देखना यह है कि एलडीए जोन सात इस निर्माण पर कब और क्या कार्रवाई करता है, या फिर ऐसे ही अवैध निर्माण होते रहेंगे।