लखनऊ: पसमांदा मुस्लिम समाज को आबादी के अनुपात में भागीदारी की मांग

लखनऊ: ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज ने JPC अध्यक्ष से मुलाकात कर वक्फ संशोधन विधेयक में पसमांदा समाज की हिस्सेदारी सुनिश्चित करने की अपील की

JPC अध्यक्ष से पसमांदा मुस्लिम महाज का प्रतिनिधिमंडल मिला
लखनऊ में ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश प्रभारी पश्चिम शाहीन अंसारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) के अध्यक्ष श्री जगदम्बिका पाल से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान पसमांदा मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने वक्फ संशोधन विधेयक में पसमांदा मुस्लिम समाज को आबादी के अनुपात के हिसाब से उचित भागीदारी देने की मांग की।

पसमांदा मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि ने उठाई महत्वपूर्ण मांग
प्रतिनिधिमंडल ने वक्फ संशोधन विधेयक में पसमांदा मुस्लिम समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए श्री जगदम्बिका पाल से आग्रह किया। उन्होंने कहा कि समाज की आबादी को देखते हुए, पसमांदा समुदाय को वक्फ बोर्ड और अन्य संबंधित निर्णयों में उचित प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.