लखीमपुर खीरी। 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को स्वास्थ्य संबंधी लाभ देने के लिए सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत विशेष पहल शुरू की है। इसके अंतर्गत जनपद में पहला आयुष्मान कार्ड भी बनकर तैयार हो गया है। यह कार्ड जिला महिला चिकित्सालय में जारी किया गया है।
इस योजना के नोडल अधिकारी, डिप्टी सीएमओ डॉ. अमितेश दत्त द्विवेदी ने बताया कि 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वयोवृद्ध जनों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया जनपद में सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता के निर्देश पर शुरू की गई है। इसी क्रम में जिला महिला चिकित्सालय में तैनात आयुष्मान मित्र राधा द्वारा लखीमपुर के शास्त्री नगर मोहल्ले के निवासी गिरीश कुमार सिंह का पहला आयुष्मान कार्ड बनाया गया है, जिनकी जन्मतिथि 1950 है।
उन्हें सोमवार को यह कार्ड प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अक्षत अग्रवाल और जिला सूचना प्रबंधक आशुतोष श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।