लखनऊ: मनरेगा श्रमिकों को अब रोजाना मिलेंगे 252 रुपये

  • रिपोर्ट: मंजय वर्मा

लखनऊ: जिले के एक लाख 56 हजार मनरेगा श्रमिकों के लिए केंद्र सरकार ने राहत भरी खबर दी है। अब इन श्रमिकों को दैनिक मजदूरी में 15 रुपये की बढ़ोतरी मिल रही है। इसके तहत, अब उन्हें 237 रुपये की बजाय 252 रुपये प्रतिदिन का भुगतान किया जाएगा। यह नई दर 1 अप्रैल से लागू हो गई है।

मनरेगा मजदूरी में पिछले पांच वर्षों के दौरान यह लगातार वृद्धि हुई है। 2022 में 11 रुपये, 2023 में 17 रुपये और 2024 में 7 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इस वर्ष 15 रुपये की बढ़ोतरी से मजदूरी में कुल 50 रुपये का इजाफा हुआ है।

हालांकि, इस बढ़ोतरी के बावजूद श्रमिक इसे अपर्याप्त मान रहे हैं। उनका कहना है कि महंगाई के हिसाब से यह वृद्धि बहुत कम है और इससे उनके जीवन यापन की स्थितियों में कोई खास सुधार नहीं हो पा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.