लखनऊ: श्री बड़े बाबा वार्षिक महोत्सव का विशाल आयोजन

  • रिपोर्ट:ज्ञानेश वर्मा

श्री बड़े बाबा मंदिर पावर हाउस रोड बरिगवां लखनऊ में बड़ी धूमधाम से आयोजित हुआ श्री बड़े बाबा मंदिर के मुख्य सेवादार पवन तिवारी ने बताया यह आयोजन तीन दिनों से चल रहा है जिसमें 28 अप्रैल को मन्नत यात्रा निकल गई जिसमें हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे जिसमें बड़े बाबा की रथ यात्रा बैंड बाजे के साथ निकल गई इस यात्रा में दो ऊंट, और तीन घोड़े भी शामिल थे यह यात्रा बड़े बाबा मंदिर से रवाना हुई और एसकेडी हॉस्पिटल होते हुए लोग बंधु हॉस्पिटल से स्प्रिगडेल स्कूल से सीएमएस रोड होते हुए। बड़े बाबा मंदिर पर वापस आई।
मुख्य सेवादार ने बताया कि 29 अप्रैल को बाबा का विशाल रात्रि जागरण का आयोजन हुआ जिसमें बाबा के भजनों का हजारों भक्तों ने आनंद लिया यह जागरण रात 10:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक चला जिसमें विभिन्न कलाकारों ने गणेश जी, और भोलेनाथ जी, और बड़े बाबा की की प्रस्तुति की जिसमे भक्तों को बहुत आनंद आया और सभी कलाकारों ने बहुत अच्छा परफॉर्मेंस किया जो काबिले तारीफ था। और सुबह 4:00 बजे बड़े बाबा की आरती के साथ जागरण का समापन हुआ। बड़े बाबा मंदिर के मुख सेवादार पवन तिवारी जी ने बताया कि
30 अप्रैल को दोपहर 3:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें कढ़ी चावल का प्रसाद बांटा गया यह भंडारा रात के 10:00 बजे तक चलता रहा जिसमें बहुत दूर-दूर से भक्तों ने आकर प्रसाद ग्रहण किया
साथ ही साथ आपको बताते चले श्री बड़े बाबा मंदिर में यह दूसरे साल स्थापना दिवस का आयोजन हुआ है और इस आयोजन मे सभी सेवादारों के योगदान से यह संभव हो पाया है जिसमें भाजपा के महान कार्यकर्ता अनूप मिश्रा जी, और मंदिर के सेवादार गणेश राणा सौरभ शैलेंद्र और दीपू राकेश और कोमल का योगदान रहा है इन सेवादारों और बड़े बाबा का आशीर्वाद से 3 दिन का प्रोग्राम बहुत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.