लखनऊ: दबंगो के अबैध कब्जे पर चला बुलडोजर, कई सालों से नगर निगम की नाली को कर रखा था परमानेंट बंद

लखनऊ से ज्ञानेश वर्मा की रिपोर्ट
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के नगर निगम जोन 8 कानपुर रोड स्थित आशियाना क्षेत्र के रेल नगर जे-164 निवासी दबंग युवक राजीव शुक्ला द्वारा नाले पर किए गए अवैध कब्जे के कारण नाले मे भरे गंदे पानी से मच्छर जनित संक्रामक बीमारियां फैल रही थी।
वही नाले में कई साल से जल भराव के कारण आस पास के घरों में आ रही सीलिग से परेशान पड़ोसियों ने नगर आयुक्त से लेकर शासन के उच्चअधिकारियों को भेजी गई शिकायत के बाद नगर निगम जोन 8 के जोनल अधिकारी अजीत कुमार राय तथा अधिशासी अभियंता एस.सी सिंह ने नगर निगम के दर्जनों कर्मचारियों की उपस्थित मे मकान नम्बर जे-164 राजीव शुक्ला द्वारा नाले पर डाली गयी स्लेप को बुलडोजर द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।
सबसे अहम बिंदु यह है कि दबंग युवक राजीव शुक्ला द्वारा कई सालों से नाले पर स्लैप डालकर लोहे की मोटी जाली से अवैध कब्जा किया गया है किए गए अवैध कब्जे को नगर निगम अधिकारियो द्वारा कब अवैध कब्जा हटाया जाएगा यह देखना है ?…

नगर निगम जोन 8 के अधिकारियो ने कहा नाले पर अवैध कब्जा करने वालों को दंडित किया जाएगा वही अवैध कब्जेदार राजीव शुक्ला अधिशासी अभियंता जोन 8 एस सी सिंह से नाला न तोड़ने के लिए गिड़ गिड़ाता रहा लेकिन जोनल अधिकारी अजीत राय व अधिशासी अभियंता एससी सिंह ने एक भी बात न मानते हुए नाले पर डाली गयी अवैध स्लेप को जेसीबी से नाले की स्लेप को ध्वस्त कर दिया।


दबंग युवक राजीव शुक्ला के पड़ोसी कई महीनो से उच्च अधिकारियों के चक्कर लगा रहे थे अब जाकर उनको राहत की सांस मिली है उन्होंने कहा कि समय रहते अधिकारियों ने मामले को संज्ञान लेकर कार्यवाही की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.