भगवान राम, सीता लक्ष्मण के साथ वन को चले, आधी रात तक मंचन का आनंद लेते रहे दर्शक

रामपुर। रामलीला मंचन के दौरान कोसी मार्ग पर श्रीराम वनागमन, का मंचन हुआ। दर्शक आधी रात तक श्रीरामलीला मंचन का आनंद लेते रहे। शनिवार को कोसी मार्ग स्थित रामलीला मैदान पर हो रहे मंचन का शुभारंभ अतिथियों सीए आरके अग्रवाल, गिरीश सिंघल और उमेश सिंघल ने संयुक्त रूप से किया। कमेटी की ओर से अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

रामलीला मंडल मथुरा के कलाकारों ने राम वनागमन, समसासुर वध, तमसीर पर निवास, निषाद मिलन, केवट संवाद और चित्रकूट विश्राम का मंचन किया। लीलाओं का मंचन देख दर्शक अभिभूत हो गए। रामलीला मंचन में श्री राम के राजतिलक की तैयारियों के बीच कैकई द्वारा राजा दशरथ से राम को चौदह वर्ष का वनवास मांग लेने से सारी खुशियां धरी रह गई।

आधी रात तक दर्शक मंचन का आनंद लेते रहे। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष विष्णु शरण अग्रवाल, महामंत्री वीरेंद्र गर्ग, सुनील कुमार गोयल सोनी ताऊ, सुभाष चन्द्र अग्रवाल ठेकेदार, शांति शरण राठौड़, मनोज कुमार अग्रवाल, संजय अग्रवाल, पंकज गर्ग, सुदर्शन लाल गुप्ता, विनोद कु‌मार गुप्ता ठेकेदार, मनोज कुमार अग्रवाल, गौरव जैन, वेद प्रकाश वर्मा, निर्भय कुमार गर्ग, कमलेश कुमार अग्रवाल, इंजी शैलेन्द्र कुमार गोयल, राम प्रताप सर्राफ, विनीत कुमार अग्रवाल, हरिओम गुप्ता, रविन्द्र कुमार मिश्रा, हरीश चन्द्र अग्रवाल ठेकेदार, ईश्वर सरन अग्रवाल, अरविन्द कुमार अग्रवाल, डा सौरभ गुप्ता, डा अजय कुमार अग्रवाल, श्याम कृष्ण शर्मा, अनिल कुमार चौरसिया, अनिल वशिष्ठ, अरूण कुमार अग्रवाल, शांति शरण राठौर, राजीव सरन गर्ग, नितिन कुमार सर्राफ, श्रीराम अग्रवाल, डॉ. सुमित कुमार गोयल आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.